Saturday, May 12, 2012

10 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि के लिए पात्र घोषित


महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डा. आरपी हुड्डा ने अनुसंधान समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 10 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित अभ्यार्थी हैं- ओम दलाल (इमसॉर), अनुप्रिया सहगल और सतपाल आर्य (संगीत विभाग), संदीप (हिंदी), मेघना शर्मा, मधुबाला और जीनिया अहलावत (अंग्रेजी), अश्विनी कुमार (पत्रकारिता एवं जनसंचार), बिरेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार (लोक प्रशासन)। गोपनीय शाखा ने इन अभ्यर्थियों की पीएचडी संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
वहीं, एमडीयू कुलपति डा. आरपी हुड्डा ने शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो. इंदिरा ढुल के अवकाश अवधि के दौरान शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो. हेमंत लता शर्मा को अधिष्ठाता का कार्यभार सौंपा है। एमडीयू के कुलसचिव डा. एसपी वत्स ने बताया कि 10 मई से 4 जून तक शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता का कार्यभार प्रो. हेमंत लता के पास रहेगा।