Wednesday, May 9, 2012

सेना भर्ती में 1850 युवा दौड़े ट्रैक पर

यहां आयोजित सेना भर्ती रैली के पहले दिन टैटू के कारण 424 युवाओं को भर्ती में मौका नहीं दिया गया। पहले दिन कुल 2274 युवा पहुंचे, जिनमें से 1850 को ट्रैक पर दौड़ाया गया। शरीर पर टैटू के कारण 424 युवाओं को भर्ती का मौका नहीं दिया गया। क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय अंबाला के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर अजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सेना में सिपाही जीडी पद के लिए इस भर्ती के प्रति युवाओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद सेना में होनहार
युवकों को सेना में शामिल करना है। उन्होंने कहा कि छठा वेतनमान लागू होने के पश्चात युवाओं में सेना में भर्ती होने का क्रेज बढ़ा है। आने वाले समय में जिले में क्लर्क, स्टोर कीपर और टेक्निकल स्टाफ की भर्ती होगी। इस अवसर पर सेना भर्ती कार्यालय हिसार के निदेशक कर्नल रंजन मनोचा भी मौजूद थे।