संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) देशभर में आईपीएस अधिकारियों के 1300 से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए 20 मई से अलग से परीक्षा करेगा। यह परीक्षा दिनों में होगी।
आईपीएस लिमिटेड कंप्टीटिव एक्जामिनेशन (एलसीई), 2012 सात केंद्रों अहमदाबाद, बंगलूरू, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और नागपुर में 20, 21 और 22 मई को होगा। अधिकारियों के मुताबिक सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस सेवा में काम कर रहे अधिकारियों के लिए आईपीएस में आने के लिए एलसीई एक विकल्प के तौर पर काम करेगा।
इस परीक्षा में वही अधिकारी बैठ सकेंगे, जो अपनी पांच साल की लगातार और वास्तविक सेवा, राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी के तौर पर पूरी कर चुके होंगे। एजेंसी
या फिर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में असिस्टेंट कमांडेंट या सेनाओं में मेजर या कैप्टन की रैंक पर रहते हुए इतनी अवधि की सेवा दे चुके होंगे।
राज्यों में 1327 आईपीएस अधिकारियों की कमी है। केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने पिछले महीने संसदीय समिति को बताया था कि आईपीएस के 4720 पद मंजूर हैं, जबकि फिलहाल 3393 आईपीएस अधिकारी ही मौजूद हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के मुताबिक जो भी उम्मीदवार योग्य पाए जाएंगे, उन्हें पोस्ट के जरिए ई-एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।