Thursday, May 3, 2012

पीएमटी की परीक्षा अब १ जुलाई को, 48 घंटे में आएगा परिणाम

निजी डेंटल कॉलेजों की एमडीएस प्रवेश परीक्षा भी हेल्थ यूनिवर्सिटी के जिम्मे 

पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने पीएमटी परीक्षा की तिथि में संशोधन करने का निर्णय लिया है। नेट की परीक्षा के कारण अब यह प्रवेश परीक्षा 24 जून की बजाय एक जुलाई को होगी। परीक्षा सुबह नौ से बारह व शाम को दो से पांच बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा के बाद सफल अभ्यार्थियों की 17 व 18 जुलाई को काउंसिलिंग होगी। उधर, पीएमटी के लिए फार्म मिलने शुरू हो गए हैं। फार्म 18 मई तक जमा होंगे। परिणाम परीक्षा के 48 घंटे के अंदर ही घोषित कर दिया जाएगा।

गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी नजर

वर्ष 2009 में हेल्थ यूनिवर्सिटी अथॉरिटी ने पीएमटी परीक्षा में 32 फर्जी अभ्यार्थी पकड़े थे। फिलहाल इनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद वर्ष 2010 2011 के सत्र की परीक्षाओं में कड़े इंतजाम किए गए थे, जिस वजह से गड़बड़ी नहीं हो सकी। मगर हाल ही में एम्स नई दिल्ली की पीजी प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले पकड़े गए थे, उनमें पीजीआईएमएस रोहतक के कुछ पूर्व एमबीबीएस छात्र भी शामिल थे। अब यूनिवर्सिटी अथॉरिटी को इस बात की चिंता है कि पीजीआईएमएस कैंपस से जिन छात्रों को पकड़ा है, कहीं वे पीएमटी की परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा न कर दें। इसलिए यूनिवर्सिटी ने कड़े प्रबंध करने का निर्णय लिया है।