आइआइटी-जेईई की प्रवेश परीक्षा में गलत सवाल पूछने का सिलसिला इस बार भी जारी रहा। आइआइटी-जेईई 2012 की प्रवेश परीक्षा में गणित, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के तीन गलत प्रश्न पूछे गए। बिहार की सुपर-30 संस्था के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने आरोप लगाया है कि प्रवेश परीक्षा के तत्काल बाद अभ्यर्थियों ने तीन प्रश्न गलत होने की शिकायत की थी। पिछली बार की परीक्षाओं में भी गलत प्रश्न पूछे जाने के कारण परीक्षार्थियों को खामियाजा भुगतना पड़ा था। आइआइटी द्वारा प्रश्नपत्र व उत्तरों को सार्वजनिक किए जाने से गलत प्रश्न पूछे जाने की बात
साबित भी हो गई है। आनंद ने बताया कि रसायन विज्ञान का प्रश्न संख्या 23, गणित का 60वां और भौतिक विज्ञान का छठा सवाल गलत था। आइआइटी ने गलती स्वीकार करने के बजाय चालाकी से औसत अंक देने की बात कही है, जो गलत है।
साबित भी हो गई है। आनंद ने बताया कि रसायन विज्ञान का प्रश्न संख्या 23, गणित का 60वां और भौतिक विज्ञान का छठा सवाल गलत था। आइआइटी ने गलती स्वीकार करने के बजाय चालाकी से औसत अंक देने की बात कही है, जो गलत है।