प्रदेश सरकार ने देर रात 35 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। इनमें ज्यादातर विभिन्न विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हैं। सरकार ने कई विभागों के निदेशकों के साथ-साथ हिसार और अंबाला के आयुक्त का भी तबादला कर दिया है। महिला एवं बाल विकास तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के निदेशक भी बदल दिए गए हैं। 
