हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा विद्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सांगवान को निलंबित कर दिया गया है। सांगवान ने एजू-बोस नामक सॉफ्टवेयर में गलत और आपत्तिजनक सामग्री स्वीकार की थी। इस गलत और आपत्तिजनक सामग्री में जम्मू एवं कश्मीर के एक हिस्से को भारत के भौगोलिक नक्शे पर दर्शाया नहीं गया था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सी-डैक प्रबंधन को सॉफ्टवेयर के विकास में लापरवाही बरतने पर शो-कॉज नोटिस भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कम्पनी को इस संबंध में इस गलत और आपत्तिजनक सामाग्री को ठीक करने के लिए भी तुरन्त आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में सॉफ्टवेयर और ई-सामग्री पाठयक्रम की निगरानी के
लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। |