> आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिले का हाल > 240 सीटों के लिए केवल 151 विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे
आरोही मॉडल स्कूलों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए शुक्रवार को दोबारा परीक्षा ली गई। विभाग इस बार भी छात्रों को मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए लुभा नहीं पाया।
हालात यह रहे कि जिले के विभिन्न पांच स्कूलों में रिक्त 240 सीटों के लिए केवल 151 विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। केवल भिवानी रोहिला स्कूल के लिए ही रिक्त सीटों से अधिक आवेदक रहे। इस दशा में अगर परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र क्वालिफाई भी होते हैं तो भी अन्य स्कूलों में सीटें खाली रहेंगी।
केंद्रीय स्कूलों की तर्ज पर शुरू किए इन आरोही मॉडल स्कूलों में विभाग की तरफ से लगभग 12 सौ सीटें स्वीकृत की गई हैं। नए सत्र के लिए 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा ली गई थी। लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार छात्रों का इन स्कूलों के प्रति रुझान कम रहा। उस समय भी काफी कम छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। वहीं रही सही कसर शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित रिजल्ट ने पूरी कर दी।
इस परीक्षा में 50 फीसदी से अधिक छात्र फेल रहे। हालात यह है कि उकलाना स्कूल को छोड़कर जिले के किसी भी मॉडल स्कूल में नौवीं और 11वीं के लिए एक एक सेक्शन भी नहीं बन पाया। इसलिए विभाग ने रिक्त सीटों पर दोबारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था।