Sunday, May 27, 2012

किताबों से कार्टून हटाने का विरोध

शिक्षाविदों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में एनसीईआरटी की कक्षा नौ से बारह तक की राजनीति विज्ञान की किताबों से कार्टून हटाने और इन किताबों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध किया। शिक्षा का अधिकार मंच, पीयूसीएल और विद्यार्थियों के एक समूह की ओर से शनिवार को यहां आयोजित संगोष्ठी में एक स्वर से विरोध किया है। शिक्षा दर्शन के प्रोफेसर रोहित धनकर ने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में कार्टूनों पर एतराज कर उन्हें हटाने की मुहिम हमारी शिक्षा व्यवस्था से विवेक के निष्कासन की प्रक्रिया है। समाज शास्त्र के प्रोफेसर अमन मदान ने कहा कि ये किताबें खुलकर कमजोर तबकों का प्रतिनिधित्व करती हैं और बच्चों को मौजूदा ढांचों पर प्रश्न उठाने के लिए आमंत्रित करती हैं।