Sunday, May 27, 2012

भीषण गर्मी से सरकारी स्कूल में छह विद्यार्थी हुए बेहोश

मिल्क गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल की चार छात्राओं समेत छह विद्यार्थियों को गर्मी के कारण चक्कर आने लगे। इसके बाद एक-एक करके सभी बेहोश हो गए। उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि तीन विद्यार्थियों की नाक से खून बहने लगा। इसे देख स्कूल अध्यापकों के हाथ-पांव फूल गए। स्कूल की मुख्याध्यापिका आशा गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे दसवीं की छात्रा सुमन को अचानक गर्मी के कारण चक्कर आ गया और वह गिर गई। कुछ ही देर में ही कक्षा आठवीं का मनोज ओर रजनी भी चक्कर आ जाने से जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद विद्यालय के तीन और विद्यार्थी आंचल पहली कक्षा, दसवीं का अमित, दसवीं कक्षा की छात्रा रिंपी की नाक से खून बहने लगा और बेहोश हो गए। अध्यापकों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। छात्रा सुमन का इलाज कपालमोचन के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अभिभावकों ने मांग की है कि इस बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्रशासन को जल्द ही स्कूल की ग्रीष्मकालीन की छुट्टियों की घोषणा
कर देनी चाहिए। बीईओ ने लिया स्थिति का जायजा : खंड शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह राठी सूचना मिलने पर स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि गर्मी अधिक होने से बच्चों की हालत बिगड़ी है, लेकिन अब स्थिति में सुधार है। तेज लू ने खूब झुलसाया करनाल, जासंकें : तपिश के साथ लू का प्रकोप जारी है। तापमान बढ़ने लगा है तो इसका आमजन सामना करने को मजबूर हैं। मौसम विशेषज्ञों ने अभी गर्मी, लू व गर्म हवाओं से राहत मिलने की संभावना से इन्कार किया है। शनिवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 44.1 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम में नमी सुबह 52 और दोपहर बाद मात्र 15 प्रतिशत रह गई।