Thursday, May 17, 2012

सिरसा को बनाया केंद्रीय विद्यालय का रीजनल सेंटर

केंद्रीय विद्यालय के रीजनल सेंटरों की संख्या 18 से बढ़कर 25 कर दी गई है। सात नए सेंटरों में सिरसा को शामिल किया गया है। इसके तहत हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के कुल 42 विद्यालय आएंगे, जिनमें प्रदेश के 11 विद्यालय शामिल हैं। सिरसा सेंटर बनने से प्रदेश के इन विद्यालयों को अब किसी भी काम के लिए चंडीगढ़ चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा बनाए गए नए रीजनल सेंटरों में सिरसा (हरियाणा), आगरा (यूपी), रायपुर (छत्तीसगढ़), एर्नाकुलम (केरला), वाराणसी (यूपी), रांची (झारखंड) व तिनसुखिया (आसाम) शामिल हैं। 
पुराने चल रहे रीजनल सेंटरों पर काम का काफी बोझ था। इसके अलावा ये सेंटर दूर होने के कारण स्कूल संचालकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। इसी वजह से केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इनकी संख्या में बढ़ोतरी की है। सिरसा को रीजनल सेंटर बनाए जाने से पहले हरियाणा में चल रहे सभी केंद्रीय विद्यालय चंडीगढ़ सेंटर के तहत आते थे। इसमें ज्यादा परेशानी उन स्कूल संचालकों को होती थी, जो चंडीगढ़ से काफी दूर है। अब सिरसा सेंटर के तहत प्रदेश के झज्जर, करनाल, पालुवास (भिवानी), रोहतक, सिरसा नंबर-2, एयरफोर्स स्टेशन (सिरसा नंबर-1), हिसार कैंट (हिसार), रिफाइनरी प्लांट (पानीपत), नारनौल, रेवाड़ी, भांकली (रेवाड़ी) आएंगे। 


॥पहले देश भर में कुल 18 रीजनल सेंटर थे, लेकिन अब इनकी संख्या 25 हो गई है। सिरसा को नया सेंटर बनाने से काफी स्कूल संचालकों को फायदा होगा। अब हमें किसी भी काम के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।ञ्जञ्ज सुरेश सिंह, प्रिंसिपल, सेंट्रल स्कूल, पालुवास (भिवानी)