Friday, May 4, 2012

महीना खत्म होने से पहले ही मिल जाएगा वेतन

राज्य सरकार ने वर्ष 2012 के दौरान कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को वेतन व पेंशन वितरण के संबंध में महीने के अंत में सार्वजनिक अवकाश पड़ने के कारण वेतन एवं पेंशन वितरण की तिथियों में बदलाव किया है। वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 30 जून, 1 जुलाई, 1 सितंबर, 1 नवंबर व 1 दिसंबर 2012 को आहरण एवं वितरण किए जाने वाले वेतन व भत्ते एवं पेंशन अब 29 जून, 31 अगस्त, 31 अक्तूबर व 30 नवंबर को वितरित किए जाएंगे। वित्त विभाग द्वारा जारी एक अन्य परिपत्र द्वारा 1 जनवरी 2012 से 58 प्रतिशत से 65 प्रतिशत बढ़ाई गई महंगाई भत्ते की दरों के बकाया का भुगतान ई-सेलरी के माध्यम से करने का निर्णय लिया है।
आहरण एवं वितरण अधिकारियों से मंहगाई भत्ते के बकाया के बिलों को ई-सेलरी प्रणाली के माध्यम से खजाना/उप खजाना कार्यालयों में भेजने को कहा गया है।