Thursday, May 24, 2012

अधिक फीस वसूली पर डीएड छात्र डीईओ से मिले

बरवाला के एक प्राइवेट डीएड कॉलेज के छात्र विभागीय नियमों से अधिक फीस वसूली के खिलाफ बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मिले। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उनसे ली गई ज्यादा फीस को वापस नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। 
कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप, सुरेश कुमार, प्रदीप, विकास, सोनिया, मीना, बबीता, तारापति आदि का कहना था कि शिक्षा विभाग ने डीएड के लिए 18 हजार चार सौ रुपए की फीस निर्धारित की है। उनका आरोप था कि कॉलेज प्रबंधन ने उनसे 25 हजार रुपए जमा करा लिए। हालांकि विभागीय जांच के बाद कॉलेज प्रबंधन ने प्रथम वर्ष के छात्रों की फीस तो वापस कर दी, लेकिन द्वितीय वर्ष के छात्रों की फीस अभी तक नहीं लौटाई गई है। इस मांग को लेकर उन्होंने डीईओ दर्शना देवी से मिलकर फीस वापस कराने की मांग की। डीईओ ने उन्हें आश्वासन दिया कि कॉलेज प्रबंधन से बात कर उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।