पंजाब यूनिवर्सिटी में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। पीयू में नॉन टीचिंग पदों पर भरती का पिटारा खोल दिया है। पीयू में नॉन टीचिंग के करीब 550 पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई है। इन पदों में क्लर्क से लेकर सिक्योरिटी गार्ड और चपरासी तक शामिल हैं। 15 मई तक 20 के करीब अलग-अलग पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। बरसों बाद पीयू ने इतनी बड़ी संख्या में नॉन टीचिंग पदों को भरने के लिए विज्ञापन दिया है। नौकरियों का पिटारा खुलते ही पीयू में आवेदन करने वालों की लाइन लग गई है। जानकारी के अनुसार जल्द ही पीयू में क्लर्क कम डाटा कम एंट्री ऑपरेटर के 130 पद, 115 सिक्योरिटी गार्ड (रेगुलर) के अलावा अनुबंध पर भी 81 सिक्योरिटी गार्ड भरती किए जाएंगे। इसके साथ ही माली के 75, क्लीनर के 60, कॉमन रूम अटेंडेंट के 16, ग्राउंड मैन के पांच, लाइनमैन एक, स्टोर कीपर तीन, जूनियर इंजीनियर चार के अलावा सिक्योरिटी ऑफिसर का एक पद भरा जाएगा।
सभी पदों से संबंधित पूरी जानकारी पीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है। क्लर्क के लिए जनरल कोटे के तहत 500 और एससी-एसटी के लिए 250 रुपये फीस जमा करानी होगी। आवेदन के लिए फार्म वेबसाइट या पीयू की प्रशासनिक ब्लॉक से प्राप्त किया जा सकता है।
इंटरव्यू रिजल्ट का इंतजार ः
पीयू ने 2008 में माली के 39, क्लीनर के 48 और चौकीदार के 63 पदों के लिए विज्ञापन दिया था। सभी पदों के लिए स्क्रीनिंग, परीक्षा और इंटरव्यू का दौर पूरा हो चुका है, लेकिन पीयू प्रशासन ने अभी तक इन पदों की फाइनल लिस्ट जारी नहीं की है। पूर्व आर्किटेक्टर एंड इंजीनियरिंग स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट राजपाल सिंह का कहना है कि पीयू प्रशासन जानबूझ कर भरती को लटका रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी के कारण पीयू का काम काफी प्रभावित हो रहा है।
300 क्लर्क इसी महीने करेंगे ज्वाइन
करीब 15 साल बाद पीयू में क्लर्क के 300 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। लिखित परीक्षा के बाद 8 मई से 1900 कैंडीडेट कंप्यूटर टेस्ट में बैठेंगे। नॉन टीचिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दीपक कौशिक ने बताया कि कुलपति प्रो. सोबती ने जून तक ज्वाइनिंग करा दी जाएगी। कौशिक ने बताया कि पीयू में इस समय 120 के करीब स्थायी क्लर्क, 700 से अधिक अस्थायी क्लर्क और दिहाड़ीदारों से रिजल्ट तैयार किया जा रहा है।
पीयू में फिर खुला नौकरियों का पिटारा
>>15 मई तक कर सकते हैं आवेदन
नॉन टीचिंग पदों को जल्द से जल्द भरने की तैयारी है। क्लर्क के 300 पदों की भरती इसी महीने पूरी कर ली जाएगी। विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
प्रो. एके भंडारी, रजिस्ट्रार एंड कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, पीयू