तैयार रहिए मात्र 4999 रुपये में लैपटॉप खरीदने के लिए। जी हां, ब्रिटिश कंपनी एलाइड कंप्यूटर्स देश के लैपटॉप बाजार में क्रांति करने जा रही है। भारत में यह एलाइड कंप्यूटर्स इंटरनेशनल (एशिया) लिमिटेड नाम से काम करती है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरजी पटेल ने रविवार को कहा, ‘हम इसी महीने भारतीय बाजार में ‘सुपर लो कॉस्ट’ लैपटॉप ला रहे हैं। इसकी कीमत होगी सिर्फ 4,999 रुपये। इसमें किसी लैपटॉप में होने वाले सारे जरूरी फीचर्स होंगे। यह विंडो आधारित होगा। देश में आपको इससे सस्ता लैपटॉप कहीं नहीं मिलेगा।’
मिसाइल साइंटिस्ट से उद्योगपति बने, लंदन निवासी पटेल ने 2002 में एसीआई ब्रांड की स्थापना की थी। लेकिन इतनी कम कीमत पर लैपटॉप वे कैसे बेच पाएंगे? पटेल कहते हैं, ‘हम चीन से जरूरी उपकरणों का आयात करेंगेे।’ उन्होंने कहा कि हम तीसरी पीढ़ी के लैपटॉप भी बाजार में उतार रहे हैं, जिनमें 4999 की कीमत वाला 10 इंच के स्क्रीन का लैपटॉप भी शामिल है। पटेल का कहना है कि हम यह लैपटॉप यूपी और तमिलनाडु को मुहैया कराने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।
एजेंसी
>इसी महीने कंपनी उतारेगी बाजार में
>छात्र और निम्न मध्यम वर्ग है लक्ष्य
कंपनी अपने सस्ते मॉडलों में निम्न मध्यमवर्ग के लिए 9999 रुपये कीमत वाला एक अन्य लैपटॉप और इंटेल आई3 सीपीयू वाला 19,999 रुपये का भी मॉडल बाजार में शीघ्र ही उतारेगी।
हाल के समय में हम कई कंपनियों द्वारा तथाकथित सस्ते कंप्यूटर उपकरण बाजार में उतारने का हल्ला सुनते आए हैं, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता। हम इस धारणा को बदल देंगे।
-हीरजी पटेल
सबसे तेज गेमिंग लैपटॉप भी
पटेल की कंपनी सिर्फ कामकाज से जुडे़ लैपटॉप में ही क्रांति नहीं कर रही, वह गेमिंग लैपटॉप की दुनिया में भी धमाल मचाने जा रही है। यह कंपनी तीसरी पीढ़ी का हाउसिंग इंटेल आई7 गेमिंग लैपटॉप भी ला रही है, जिसमें 32 जीबी की रैम होगी। यह अब तक का सबसे तेज चलने वाला गेमिंग लैपटॉप होगा। भारत में यह अपनी किस्म का पहला लैपटॉप है। इसकी कीमत 49,999 रुपये होगी। पटेल के अनुसार वे ये सस्ते गेमिंग लैपटॉप भारत और ब्रिटेन के बाजार को देख कर तैयार कर रहे हैं।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.