हरियाणा में करीब साढे़ पांच हजार शिक्षक पदोन्नत होंगे। मौलिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक तथा प्राथमिक स्कूलों के प्रमुखों के पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने वाले 5548 पद सृजित किए हैं।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कुल सृजित पदों में से 85 फीसदी पद प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों से, 7-7 प्रतिशत हिंदी और संस्कृत अध्यापकों से तथा 1 प्रतिशत पंजाबी अध्यापकों से भरा जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीए/बीएससी और मौलिक शिक्षा में डिप्लोमा अथवा 50 प्रतिशत अंकाें के साथ बीए या बीएससी और बीएड होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यापक शैक्षणिक परिषद के दिशा निर्देशों के अनुरूप उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में चार वर्षीय बीएड के साथ मौलिक शिक्षा में डिग्री या 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड डिग्री धारक अध्यापक भी इसके लिए पात्र होंगे। उम्मीदवारों को अध्यापक के रूप में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। बीस फीसदी पद अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
.प्रशिक्षित स्नातक टीचरों से भरे जाएंगे 85 फीसदी पद