प्रवेश परीक्षा फीस को लेकर एसएफआई के एमडीयू इकाई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कुलपति से मिला और इस बारे में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि 2012-13 के लिए प्रवेश परीक्षा फीस को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।
बुधवार को एसएफआई के एमडीयू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति कार्यालय पहुंचा और ज्ञापन सौंपा। इकाई के छात्र नेता अनिकेत ने कहा कि एक तरफ तो एमडीयू प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और दूसरी तरफ प्रशासन अनाप-शनाप फीसों के नाम पर छात्रों के लूटने की कोशिश कर रहा है। वर्ष 2012-13 के प्रवेश के लिए एमडीयू प्रशासन ने दो सौ और तीन सौ रुपये प्रवेश परीक्षा शुल्क रखी जिसका कोई तर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि एमडीयू प्रशासन बेवजह इन फीसों का बोझ छात्रों पर डालना चाहता है।
प्रशासन द्वारा किए गए सभी फार्मों को ऑन लाइन सिस्टम से भी छात्रों को कोई राहत नहीं मिल रही है। प्रतिनिधिमंडल में सुमित, गीता, तमन्ना, संदीप, मोहित, विशाल, कनिष्क, राज्य कमेटी सदस्य पूजा आदि शामिल रही।्
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दिसंबर 2011 में आयोजित स्नातकीय (यूजी) पांचवें सेमेस्टर और स्नातकोत्तर (पीजी) तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम के आधार पर री-अपीयर परिणाम के अभ्यार्थी 14 जून तक परीक्षा डाटा ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। मदवि परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि इस संबंध में परीक्षा की फीस भी 14 जून तक जमा करानी होगी। परीक्षा 28 जून से आयोजित की जाएगी। वहीं मदवि ने दिसंबर 2011/जनवरी 2012 में आयोजित बीएससी (आनर्स) परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है।
मदवि परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिंधु ने बताया कि बीएससी (आनर्स) गणित-तीसरे सेमेस्टर, बीएससी (आनर्स) बॉटनी एवं जूलोजी- प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर और बीएससी (कंप्यूटर साइंस) प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है।
परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।