Sunday, June 10, 2012

8वीं बोर्ड के विकल्प पर बनी सब कमेटी


शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पूरे देश में आठवीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त कर दी गई है। कई राज्यों ने इसका विरोध किया है। इसके स्थान पर दूसरी व्यवस्था कैसी हो, इसका पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित की है जो तीन माह में रिपोर्ट देगी।
गीता भुक्कल ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि आठवीं के स्तर पर बोर्ड की परीक्षा होती थी, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का स्तर पता चल जाता था। आरटीई के तहत यह परीक्षा समाप्त कर दी है क्योंकि सभी बच्चों को पास करना जरूरी है। इस पर दिल्ली में शिक्षा मंत्रियों की दो दिन पहले हुई बैठक में कई राज्यों ने सवाल उठाए हैं। बीच-बीच में मूल्यांकन होना जरूरी है। काफी चर्चा के बाद उनकी अध्यक्षता में सब कमेटी गठित की है।
उन्होंने कहा कि तीन महीने के भीतर वे रिपोर्ट दे देंगी। रिपोर्ट यह सुझाव देना है कि बोर्ड परीक्षा हो या सतत मूल्यांकन और उसका क्या तरीका हो। इसके अलावा आरटीई दसवीं और बाद में 12वीं तक लागू करने के लिए एक अन्य सब कमेटी गठित की गई है। टीचर ट्रेनिंग पर भी जोर दिया गया है।
>केंद्र ने गीता भुक्कल की अध्यक्षता में गठित की कमेटी
तीन माह में देंगी रिपोर्ट, बोर्ड परीक्षा या हो सतत मूल्यांकन
कई शिक्षा मंत्रियों का मत, विद्यार्थियों का बीच में मूल्यांकन जरूरी