हरियाणा राजकीय कंप्यूटर टीचर एवं लैब सहायक संघ ने 9 जून को कुरुक्षेत्र में वित्तमंत्री के आवास पर दो दिवसीय सांकेतिक महापड़ाव प्रदर्शन की चेतावनी दी है। राज्य प्रधान सुरेंद्र पाल मेहरा व राज्य महासचिव जयपाल सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर को 122 रुपये प्रतिदिन व लैब सहायक को 117 रुपये प्रतिदिन दिए जाते हैं। यह मानदेय प्रदेशभर में अकुशल श्रेणी के मजदूर व 21 जिलों में तय डीसी रेट से भी कम है। यह मानदेय भी उन्हें कंपनी की ओर से कई-कई माह के बाद दिया जाता है। महासचिव जयपाल सिंह वर्मा ने बताया कि उनकी मांगों में मुख्य रूप से कम्पयूटर शिक्षा को प्राइवेट कंपनी को ठेके पर न दे कर सरकारीकरण करने की मांग के साथ-साथ कंप्यूटर टीचर को 25000 व लैब सहायक को 20000 रुपये देने, रेगुलर करने की मांग की जाएगी।