Tuesday, June 12, 2012

पीजीटी-भर्ती में लगायी शर्तें बेरोजगारों के साथ धोखा : कुलभूषण शर्मा

हरियाणा सरकार द्वारा पीजीटी शिक्षकों की भर्ती में लगाई गई शर्तें व्यवहारिक नहीं हैं। यह आरोप अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने चीका में अध्यापकों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए लगाए।
शर्मा ने कहा कि हाल ही में शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा विज्ञापित 15 हजार के लगभग प्राध्यापकों के विज्ञापन में जो शर्तें लगाई गई हैं वह न तो पात्र अध्यापक पूरी कर पा रहे हैं और न ही अतिथि अध्यापक। वो अतिथि अध्यापक जिन्होंने स्टेट पास नहीं किया है और 4 साल के अनुभव के आधार पर आवेदन करेंगे वह ज्यादातर केवल एमए ही पास हैं क्योंकि जब उनकी भर्ती हुई थी उस समय प्राध्यापक लगने के लिए एमए में 50 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास करना ही पर्याप्त था परन्तु अब एम ए के साथ बीएड होना आवश्यक है यदि पात्रता परीक्षा पास नहीं की हुई हो तो, इसके साथ-साथ गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त भी पात्र सहित अतिथि अध्यापकों को भी  ले डूबेगी। क्योंंकि गुड एकेडमिक रिकार्ड के तहत तीन लोअर परीक्षा मेें से दो में 50 प्रतिशत अंक व एक में 45 प्रतिशत अंक की शर्त भी लगा दी गई है जिससे ग्रामीण अंचल के  अधिकतर बच्चे तथा एससी और बीसी वर्ग के लगभग 50 प्रतिशत आवेदनकर्ता इस भर्ती में आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे। अतिथि अध्यापकों को इस भर्ती से काफी उमीदें थीं क्योंकि हरियाणा सरकार ने उन्हें अनुभव के आधार पर आवेदन करने का अवसर प्रदान करने का वादा किया था और सरकार ने ऐसा किया भी परन्तु साथ में ऐसी शर्तें लगा दी जो कि अतिथि अध्यापकों के गले की फांस बनकर रह गई हैं।
शर्मा ने कहा कि अतिथि अध्यापकों ने बोर्ड की इन शर्तों का विरोध करने का ऐलान कर दिया है और 19 जून को शिक्षा सदन पंचकूला पर राज्य व्यापी धरना देने की घोषणा की है। अध्यापक संघ अतिथि अध्यापकों के इस आन्दोलन का पुरजोर समर्थन करते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन में पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने इस भर्ती में लगाई गई शर्तों को पात्र अध्यापकों के साथ भी धोखा बताया है क्योंकि जो गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्तें इस भर्ती में लगाई गई हैं उसमें पात्र अध्यापक भी आवेदन करने के पात्र नहीं बनते हैं। इस अवसर पर अध्यापक संघ के प्रदेश प्रवक्ता दलबीर शास्त्री, वरिष्ठ उप प्रधान बलदेव सैनी, प्रदेश संगठन सचिव सतनारायण वाशिष्ठ, उप महासचिव डा. रामनिवास, उप कोषाध्यक्ष सतीश यादव, जिला प्रधान ईश्वर डाण्डा, सचिव संदीप शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान गुलजारी लाल, दर्शन बाजीगर, पिरथवी राज, बलविन्द्र सिंह, भगवान दास, देशराज, रमेश कुमार व इन्द्रजीत सहित सैकड़ों अध्यापकों ने बैठक में भाग लिया।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.