Sunday, June 10, 2012

दो फाड़ हुए पात्र अध्यापक, पात्र अध्यापकों ने बनाई नई यूनियन करेंगे दिल्ली कूच

 दो फाड़ हुए पात्र अध्यापक संघ से जुड़े युवाओं ने शनिवार को छावनी के इंदिरा पार्क में बैठक कर बेरोजगार पात्र अध्यापक संघ के नाम से नया संगठन बनाने का एलान कर दिया। इस दौरान तिलक राज शाक्य को नए संघ प्रदेशाध्यक्ष चुनने के बाद सात जिलों के अध्यक्ष भी चुन लिए गए। साथ ही स्कूल शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को दी गई राहत के विरोध में 14 जून को अंबाला से राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक पैदल मार्च करने का फैसला लिया गया। बैठक के दौरान पंचकूला के गुरदीप सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवीन चुहड़माजरा कैथल को कोषाध्यक्ष, मोहित कक्कड़ कैथल को महासचिव, नरेंद्र पाल पाई को कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, रणजीत कुमार अंबाला को प्रेस प्रवक्ता, प्रवेश सहोता नारायणगढ़ को संगठन सचिव चुना गया। इसके अलावा जसपाल को यमुनानगर, बुधप्रकाश को अंबाला, प्रदीप राव को पंचकूला, सुखदेव चीका को कैथल, सतीश को करनाल, सतीश कुमार को कुरुक्षेत्र व रमेश कुमार को जींद जिले का प्रधान नियुक्त किया गया। प्रदेशाध्यक्ष तिलक राज ने बताया कि स्कूल शिक्षक भर्ती में चार साल के अनुभव वालों को पात्रता परीक्षा की छूट को समाप्त किया जाना चाहिए। गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त समाप्त करते हुए राजनीति विज्ञान पद के लिए लोक प्रशासन विषय को भी मान्य करना चाहिए। इसके अलावा टीजीटी व भाषा अध्यापकों के रिक्त पदों का विज्ञापन जल्द जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि ये मांगें 13 जून तक नहीं मानी गई तो 14 जून को पद यात्रा शुरू कर दी जाएगी। पद यात्रा छावनी के विजय रतन चौक से शुरू होगी और राष्ट्रपति भवन दिल्ली पर समाप्त होगी। इस दौरान कई जिलों के सैकड़ों पात्र अध्यापक मौजूद रहे।