Thursday, July 12, 2012

छह दिन कॉलेज से गायब रहे तो कट जाएगा नाम


कोई नोटिस नहीं मिलेगा
अब जो छात्र बिना कारण बताए छह दिन कॉलेज से गायब रहेगा, उसका नाम बिना नोटिस दिए काट दिया जाएगा। विभाग का मानना है कि इस नियम से विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा लेक्चर अटैंड करेंगे।  
केवल 1 बार रि-एडमिशन
नाम कटने के 15 दिन के अंदर रि-एडमि
शन हो सकेगा। अगर छात्र इस अवधि में रि-एडमिशन नहीं कराता तो उस सेमेस्टर में उसका दोबारा एडमिशन नहीं होगा। साथ ही एक सेमेस्टर में रि-एडमिशन केवल एक बार कराया जा सकेगा।
अब तक नहीं थी सख्ती
अब तक ज्यादातर छात्र कॉलेजों से नदारद रहते हैं। जुर्माना लगाने के अलावा लेक्चर शार्ट होने पर उनके रोल नंबर रोक लिए जाते थे लेकिन अब ये समस्या काफी हद खत्म हो जाएगी। छात्रों को कॉलेजों में अपनी हाजिरी सुनिश्चित करनी ही होगी। सरकार शिक्षा में सुधार के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं, यह कदम उसी का एक हिस्सा है।
जो छात्र कॉलेज से बंक मारते हैं या मिस करते हैं, उनकी अब खैर नहीं। उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने छात्रों की हाजिरी सुनिश्चित बनाने के लिए कॉलेज से नाम काटने के नियमों में फेरबदल कर दिया है।
विभाग के महानिदेशक अंकुर गुप्ता ने प्रदेश के सभी कॉलेजों को पिछले सप्ताह पत्र लिखकर नए नियमों को इसी सेमेस्टर से लागू करने का निर्देश दिया है। अंकुर गुप्ता के अनुसार, कॉलेजों में पढ़ाई के लिए सही माहौल तैयार करने और छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए यह बदलाव जरूरी है। अब तक जो छात्र बिना कारण बताए लगातार 14 दिन कॉलेज मिस करते थे, उनका नाम काटने का नियम था। ऐसे में बहुत सारे युवा कॉलेजों में एडमिशन लेकर १५ दिन में एक आध लेक्चर अटैंड कर लेते थे और सालभर उनका एडमिशन चलता रहता था। इसी प्रवृत्ति को खत्म करने और कॉलेज में ज्यादा हाजिरी सुनिश्चित बनाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने नियमों में बदलाव करने का फैसला किया। कॉलेज प्रिंसिपलों ने भी अपने प्राध्यापकों से गायब रहने वाले छात्रों की लिस्ट मांग ली है ताकि आदेश का पालन हो सके।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.