Sunday, July 29, 2012

गूगल की सबसे तेज इंटरनेट सेवा शुरू


Google unveils world's fastest internet connectionइंटरनेट की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी 'गूगल' ने शनिवार को दुनिया की सबसे तेज गति इंटरनेट सेवा की शुरूआत की है। इसकी गति एक गीगाबाइट प्रति सेकंड है। ऑप्टिकल फाइबर का उपयोग करने वाली यह सेवा दुनिया में लगभग सभी साइटों से ज्यादा तेज है।'डेली मेल' की खबर के अनुसार, इंटरनेट सर्च इंजन ने मिसोउरी के कानसास शहर में 'गूगल फाइबर' नाम के अपने इस अति तेज गति की इंटरनेट सेवा का लोकार्पण किया है। गूगल इस सेवा को भविष्य में अन्य शहरों में भी शुरू करेगा।गूगल के मुख्य वित्त अधिकारी पैट्रिक पिशेते ने बताया, 'इसे लोगों तक पहुंचाना अगला कदम है
और हम इसे लाभ में रहते हुए करने वाले हैं। हमारी यही योजना है।' उन्होंने कहा, 'हम एक चौराहे पर हैं।' उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से अभी तक इंटरनेट की गति ब्रॉडबैंड को आधार मान कर मापी जाती थी।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.