Wednesday, July 11, 2012

हरियाणा के मजदूरों व निजी कंपनियों के कर्मियों को तोहफा


प्रदेश के श्रम व रोजगार मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने प्रदेश के मजदूरों व मिनी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को एक नायाब तोहफा देते हुए उनकी सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 साल से बढ़ा कर 60 साल कर दी है। इस संदर्भ में अब हरियाणा सरकार ने आवश्यक गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
श्रम व रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गुप्ता ने नोटिफि केशन जारी कर दिया जिसके बाद अब हर निजी संस्थान के लिए इस नियम का पालन करना जरूरी हो गया है। श्रम व रोजगार मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा  के इस कदम के बाद निजी कारखानों में काम करने वाले लोगों के साथ-साथ, मल्टी नेशनल कम्पनियों तथा बिल्डर्स आदि के यहां पर कार्यरत स्टाफ को भी फायदा होगा।
उल्लेखनीय है कि पं. शिवचरणलाल शर्मा ने 26 दिसंबर को सेक्टर-52 में जब विशाल जनसभा की थी तब मजदूर यूनियन के नेताओं ने मजदूरों की भलाई के लिए उनके समक्ष यह मांग रखी थी कि जिसको आज उन्होंने पूरा कर दिया। इसके बाद एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस, इंकलाबी मजदूर यूनियनों की मांग भी पूरी हो गई है।आज जैसे ही सरकार के फैसले  की जानकारी निजी संस्थानों की कर्मचारी यूनियनों को मिली उनमें खुशी की लहर दौड़ गई।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से ने एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस, इंकलाबी मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधि विभिन्न मंचों पर इस मांग को उठाते रहे हैं। आज इस नोटिफिकेशन के बाद अब औद्योगिक नगरी में एक नए युग का सूत्रपात हो गया है क्योंकि  जो मजदूर कारखानों में काम कर रहे हैं वह दो साल और सेवा कर पाएंगें।
प्राइवेट कम्पनियों की सबसे बड़ी यूनियन हिन्द मजदूर सभा के प्रधान एसडी त्यागी ने इस कदम के लिए प्रदेश के श्रम व रोजगार मंत्री शिवचरण लाल शर्मा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आज श्रम मंत्री ने निजी कारखानों में कार्यरत करीब बीस लाख मजदूरों के घरों में दीवाली मनवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी सरकारें व नेता देखे पर उनको एक भी ऐसा नेता श्रम मंत्री के अलावा नहीं मिला जो कि आम आदमी के विषय में सोचता हो।  श्री त्यागी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मेें माक्र्स के बाद पहला कोई ऐसा व्यक्ति शिवचरण लाल के रूप में मजदूरों को मिला है जो उनका भला सोचता है।  कर्मचारी नेता बलवीर सिंह बालगुहेर ने कहा है कि दस जुलाई कर्मचारियों के लिए दीवाली से कम नहीं है तथा जिस प्रकार से कर्मचारियों के  लिए यह नया ऐलान हुआ है उसका फायदा हर वर्ग में होगा तथा यह राहत केवल कर्मचारियों के लिए नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए है जो कि इसका फायदा उठाएंगे। श्रम एवं रोजगार मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि कंपनी प्रबंधक और कर्मचारी आपसी विश्वास और सम्मान के वातावरण को स्थापित करें। अच्छे संबंध औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के लिए आवश्यक हैं और आज के बाजार के उतार-चढ़ाव के युग में ये और भी जरूरी हो गया है।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.