Sunday, July 22, 2012

फीस न भरे जाने की सूचना से आवेदकों में हड़कंप

हरियाणा स्कूल अध्यापक भर्ती बोर्ड ने पीजीटी पदों के 18 हजार से अधिक आवेदकों की फीस न जमा कराने वालों की सूची जारी की है। इन सभी के नाम वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं और इन्हें 23 जुलाई तक फीस जमा कराए जाने का सुबूत देने का निर्देश भी दिया है। इस से आवेदकों में हड़कंप मचा है। अध्यापक भर्ती बोर्ड ने इसी वर्ष 7 जून को पीजीटी के लगभग 14 हजार पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। बोर्ड द्वारा फार्म छंटनी के लिए जिस एजेंसी को ठेका दिया गया है, उसने अपनी वेबसाइट पर सूचना डाली है कि 18,534 आवेदकों की फीस का रिकॉर्ड उनके पास नहीं पहुंचा है। फीस जमा करने का सुबूत फैक्स नंबर 172-6619003 पर भेज दें।
..तो अदालत का सहारा लेंगे : कैथल : पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश प्रवक्ता जसबीर गुर्जर ने बताया कि यदि बैंक ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की तो वे अदालत की शरण लेंगे।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.