Sunday, July 22, 2012

आरक्षण नहीं बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं : भुक्कल

प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने गरीब तबके के लोगों से अपील की है कि वे आरक्षण के पीछे न भागें बल्कि इस सोच के साथ अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाएं कि वे अपनी काबिलियत से उच्च पद प्राप्त कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकें। वह शनिवार को पंचकूला में अपने सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने पंचकूला के लोगों की मांग पर कहा कि यदि सरकार के पास पंचकूला में विश्वविद्यालय खोलने के लिए कोई भी गैर सरकारी प्रस्ताव आएगा तो सरकार पंचकूला में विवि खोलने के लिए पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला के नजदीक कुरुक्षेत्र व चंडीगढ में विश्वविद्यालय हैं। यदि फिर भी सरकार को
पंचकूला के लिए विवि खोलने का प्रस्ताव आया तो उस पर विचार किया जाएगा। भुक्कल ने कहा कि किसी भी देश-प्रदेश एवं समाज की तरक्की वहां की शिक्षा पर निर्भर करती है। समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव आरपी चंदर ने कहा कि आजादी के बाद यदि हमारे देश में शिक्षा का राष्ट्रीयकरण सही प्रकार से कर दिया जाता तो आज देश की तस्वीर अलग ही होती। पूरे देश में सरकारी स्कूल होते और इनकी स्थिति गैर सरकारी स्कूलों से कहीं बेहतर होती। इससे अमीर और गरीब सभी के बच्चे यहीं पढ़ते, जिससे आरक्षण की आवश्यकता ही नहीं होती। समारोह को हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव धनपत सिंह ने भी संबोधित किया।

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.