Monday, August 6, 2012

DDE of MDU among top ten distance learning institutions

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय भारत के शीर्ष शिक्षा संस्थानों की सूची में शुमार हो गया है। प्रतिष्ठित करियर पत्रिका- करियर 360 ने इसे दूरस्थ शिक्षा संस्थानों की सूची में 10वें स्थान पर रखा है। यह खुलासा पत्रिका द्वारा जारी किए गए अगस्त संस्करण में हुआ है।

पत्रिका की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सर्वे में दूरस्थ शिक्षा संस्थान के संसाधनों, पहुंच, शिक्षण पद्धति, परिणाम एवं कार्यकुशलता आदि पैमानों को रखा। इस आधार पर एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने 925 अंक में से 425.47 अंक लेकर 10वां स्थान पाया। प्रथम स्थान पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) रहा। एमडीयू के कुलपति डॉ. आरपी हुड्डा ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ई-गवर्नेंस सरीखी पहल निदेशालय की विशिष्ट पहचान है। डीडीई निदेशक प्रोफेसर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि डीडीई की इस उपलब्धि से संस्थान के विद्यार्थियों को नई पहचान मिलेगी। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.