Thursday, August 9, 2012

HBSE NEWS:- Exam Center Will Be Alloted Online

एक बार फिर से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई की राह पकड़ते हुए परीक्षा केंद्र अलाटमेंट व निजी स्कूलों को संबद्धता ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने व पारदर्शिता लाने के लिए सीबीएसई की कार्यशैली का विश्लेषण शुरू कर दिया है। सीबीएसई में निजी स्कूलों को संबंद्धता ऑनलाइन देने का प्रावधान है। लेकिन बोर्ड यह कार्य अभी तक मैनुअली कर रहा है। बुधवार को शिक्षा बोर्ड के सचिव डी के बेहरा की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में अधिकारियों ने सुझाव दिया कि शिक्षा बोर्ड भी सीबीएसई की तर्ज पर परीक्षा केंद्र अलाटमेंट व संबद्धता आन लाइन कर सकता है। यदि ये दोनों फैसले सिरे चढ़ते हैं तो स्कूल संचालकों को राहत मिलेगी

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.