Saturday, August 4, 2012

School Level Par Appoint Kiye Jayenge 3118 Trainer

स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद राज्य के  स्कूलों में पार्ट टाइम टे्रनर रखेगी। यह टे्रनर स्कूली बच्चों को शिक्षा के अलावा चुने गए कार्यों के बारे में शिक्षित करेंगे, लेकिन शिक्षा विभाग को ये ट्रेनर रखने में भारी दिक्कत आ रही है। विभाग के पास इंटरव्यू देने उच्च शिक्षा प्राप्त लोग पहुंच तो रहे हैं, लेकिन वह छोटे-छोटे सवालों के जवाब भी नहीं दे पा रहे।

शिक्षा विभाग ने कक्षा छह, सात और आठ के छात्रों को पढ़ाई के आलवा २४ तरह के काम सिखाने का फैसला किया है। इनमें क्ले मॉडलिंग, फस्र्ट एड, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रखने की कला और इससे मिलते-जुलते काम शामिल है। इसके लिए जो ट्रेनर रखे जाने हैं, उसकी योग्यता १२वीं पास और २४ में से किसी एक काम में अनुभव होना है। विभाग हर ट्रेनर को पांच से आठ हजार रुपए मानदेय देगा। विभाग ने ट्रेनर रखने के लिए इंटरव्यू शुरू कर दिए हैं। उसके पास एमए-बीएड, एचटैट-एसटैट पास अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं लेकिन वे छोटे-छोटे सवालों के जवाब भी नहीं दे पा रहे। 

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.