Monday, April 23, 2012

पात्रता परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने पर युवक ने दी जान

रोजगार न मिलने से कुंठित जाखल मंडी के एक युवक ने नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली। दो दिन पूर्व सिरसा मेजर नहर में क्षत-विक्षत हालत में मिले शव की पहचान जाखल के मोनू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को मिले मोबाइल सिम से उसके परिवार के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान पाया कि जाखल मंडी निवासी मोनू कुमार दो बार के प्रयास के बाद भी शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाया। जिससे परेशान होकर मोनू ने दो दिन पूर्व सिरसा मेजर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस बारे में मोनू के परिजनों ने पुलिस को बताया वह पात्रता परीक्षा को लेकर बेहद परेशान था। कई दिनों से वह घर से बाहर गया था।
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मोनू बीए-बीएड पास था तथा दो बार पात्रता परीक्षा देने के बाद सफलता न मिलने पर वह क्षुब्ध था। परिजनों के अनुसार 9 अप्रैल को अचानक वह घर से गायब हो गया और नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जाखल थाना में दर्ज करवाई। दो दिन पूर्व मोनू का शव सिरसा बाइपास के साथ गुजर रही सिरसा मेजर नहर से गली-सड़ी हालत में शव मिला था। पुलिस ने पहचान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।