Tuesday, May 8, 2012

9वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़, टीचर गिरफ्तार


मोदीपुर गांव के राजकीय स्कूल के एक टीचर पर नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस काम में स्कूल के चपरासी ने भी उसका साथ दिया। गांव के लोगों ने टीचर को एक कमरे में बंद कर दिया। जैसे ही पुलिस टीचर को अपने साथ ले जाने लगी तो लोगों ने उसकी धुनाई कर दी। इस दौरान पीसीआर के शीशे पर पत्थर फेंक दिया। पुलिस ने टीचर व चपरासी के खिलाफ केस दर्ज कर टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। चपरासी अभी फरार बताया जा रहा है। डीएसपी राजेश भारद्वाज ने भी परिवार के सदस्यों व लड़की से बातचीत की। 


पुलिस को दी शिकायत में चुंडीपुर निवासी छात्रा ने आरोप लगाया कि 29 मार्च 2012 को टीचर सुल्तान रिजल्ट बना रहा था। इस दौरान स्कूल का चपरासी मदन लाल उनके पास आया और कहा कि वह टीचर के लिए पानी ले जाए और अपना रिजल्ट पूछ ले। वह अपनी एक सहेली के साथ टीचर के पास पानी लेकर चली गई। टीचर ने उसकी सहेली को वापस भेज दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। वह वहां से घर चली गई। उसने डर के मारे कई दिन घर में कुछ नहीं बताया। जैसे ही घर वालों को बात का पता चला तो गांव में भी यह बात फैल गई। सोमवार को गांव के लोग स्कूल पहुंचे और टीचर को घेर लिया। उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को मामले की सूचना दे दी।

सदर थाना प्रभारी श्री दत्त शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टीचर को कमरे से बाहर निकाला। उन्होंने परिवार के सदस्यों से बातचीत की। इसके बाद जैसे ही पुलिस आरोपी टीचर को अपने साथ लेकर आने लगी तो लोगों ने टीचर से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस टीचर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

॥टीचर सुल्तान व चपड़ासी मदन लाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चपड़ासी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा