Tuesday, May 8, 2012

शिक्षक ने छात्र से बोर्ड पर लिखवाए अश्लील शब्द

रत्ताखेड़ा गांव के सी. से. स्कूल में शिक्षक द्वारा बोर्ड पर आपत्तिजनक शब्द लिखवाए जाने से गुस्साए अभिभावकों ने हंगामा काटा। अध्यापक को पंचायत में माफी मांगकर पीछा छुड़ाना पड़ा। शुक्रवार को अध्यापक सुमेर सिंह को किसी ने जानकारी दी कि बाथरूम में आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं। इस पर अध्यापक ने छात्र गुरुध्यान को भेज उक्त शब्द पढ़कर आने को कहा। छात्र शब्द बताने लगा तो अध्यापक ने बोर्ड पर लिखने को कहा। विद्यार्थियों का आरोप है कि अध्यापक ने उन आपत्तिजनक
शब्दों का खुद उच्चारण किया। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों ने विरोध भी किया। शुक्रवार को विद्यार्थियों ने घर जाकर यह बात बताई तो सोमवार सुबह सरपंच दरिया सिंह के नेतृत्व व रघुवीर पंच, रामू, दलबीर, गुरबचन, हरपाल के साथ अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से मिलकर अध्यापक के खिलाफ रोष जताया। इसके बाद पंचायत ने प्रिंसिपल नरसी शर्मा व अध्यापक सुमेर सिंह को मौके पर बुलाया। शिक्षक सुमेर ने पंचायत के समझ स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जिन शब्दों को बोर्ड पर लिखवाया गया था वे गलत नहीं थे। यह सुनते ही अभिभावक उग्र हो गए। मामला बिगड़ता देख प्रिंसिपल ने दोनों पक्षों को शांत कराया।