Saturday, May 12, 2012

पीटीआई अध्यापक को स्कूल में ग्रामीणों ने धुना छात्रा से छेड़छाड़ का लगाया आरोप


गांव शहीदांवाली के राजकीय उच्च विद्यालय के अध्यापक पर छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर शुक्रवार को ग्रामीणाें ने जमकर बवाल काटा और अध्यापक की स्कूल में ही धुनाई कर डाली। भड़के ग्रामीण स्कूल को ताला लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर एसडीएम बलजीत सिंह, डीएसपी जगदीश चंद्र और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।
गांव शहीदांवाली के राजकीय उच्च विद्यालय में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने वीरवार को अपने घर जाकर अभिभावकों को बताया कि पीटीआई अध्यापक सुरेंद्र सिंह ने उसे स्कूल में झाडू लगाने के बहाने अपने पास बुलाया और उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। इस पर अभिभावक भड़क गए और उन्होंने इसकी जानकारी गांव की पंचायत को दी। शुक्रवार सुबह ग्रामीण एकत्रित होकर स्कूल में पहुंचे और उन्हाेंने पीटीआई अध्यापक सुरेंद्र सिंह को कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की। स्कूल में अचानक हंगामा होने के कारण स्कूल की छुट्टी कर दी गई।
सूचना मिलने पर एसडीएम बलजीत सिंह, डीएसपी जगदीश चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र यादव सहित आला अधिकारी स्कूल में पहुंचे। डीएसपी जगदीशचंद्र ने आरोपी पीटीआई अध्यापक सुरेंद्र सिंह को ग्रामीणाें से छुड़वाया और पुलिस हिरासत में दे लिया। एसडीएम बलजीत सिंह ने स्कूल में सभी लोगों के बयान दर्ज करवाए और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। जांच में पीटीआई अध्यापक दोषी पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लोगों ने स्कूल में जमकर काटा बवाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया