फतेहाबाद शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान पर मिलने वाले पुरस्कार का इंतजार करते-करते शिक्षकों की आंखें पथरा गई हैं। उनका इंतजार दिन प्रतिदिन लंबा होता जा रहा है, लेकिन विभाग अभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा। विभाग ने शिक्षकों को सम्मानित करने की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यह बता दें कि निदेशालय ने वर्ष 2010 के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए अगस्त 2011 में जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश पर शिक्षक पुरस्कार के लिए नाम मांगे थे। इन्हें 5 सितंबर 2011 (शिक्षक दिवस के दिन) राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश भर से निदेशालय सैकेंडरी शिक्षा हरियाणा के पास राज्य पुरस्कार के लिए आई सिफारिशों में से 110 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करना था। इसके लिए सभी औपचारिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है लेकिन समारोह का आयोजन होना बाकी है। हालांकि पुरस्कार के लिए तिथि अवश्य तय की गई थी लेकिन विधानसभा उपचुनाव, मुख्यमंत्री का विदेश दौरा, राज्यपाल का बीमार होना सहित अन्य कई कारण से
कार्यक्रम स्थगित होता चला गया। टलती गई समारोह की तिथि निदेशालय द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह शिक्षक दिवस (5 सितंबर) तय किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित कर दिया गया। इसके बाद समारोह हरियाण दिवस (1 नवंबर) को होना तय हुआ। इसके बाद तिथि एक के बाद एक बदलती चली गई। एक नवंबर के बाद नववर्ष के अवसर पर और फिर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर शिक्षक पुरस्कार वितरण की योजना बनी लेकिन वह भी सिरे नहीं चढ़ पाई। शिक्षक लंबे समय से पुरस्कार की आस संजोए बैठे हैं जबकि अगले वर्ष के लिए शिक्षकों को सम्मानित करने की शिक्षक दिवस की तिथि भी नजदीक आ गई है।
कार्यक्रम स्थगित होता चला गया। टलती गई समारोह की तिथि निदेशालय द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह शिक्षक दिवस (5 सितंबर) तय किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित कर दिया गया। इसके बाद समारोह हरियाण दिवस (1 नवंबर) को होना तय हुआ। इसके बाद तिथि एक के बाद एक बदलती चली गई। एक नवंबर के बाद नववर्ष के अवसर पर और फिर 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर शिक्षक पुरस्कार वितरण की योजना बनी लेकिन वह भी सिरे नहीं चढ़ पाई। शिक्षक लंबे समय से पुरस्कार की आस संजोए बैठे हैं जबकि अगले वर्ष के लिए शिक्षकों को सम्मानित करने की शिक्षक दिवस की तिथि भी नजदीक आ गई है।