Thursday, May 24, 2012

शिक्षक मिले गैर हाजिर, जवाब-तलब डीईपीओ ने किया निरीक्षण

जींद। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता ने बुधवार को नौ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकतर स्कूलों में शिक्षक और अन्य स्टाफ गैर हाजिरी मिला। इसके अलावा मिड-डे-मील बनाने में भी काफी अनियमितताएं पाई गईं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने गैर हाजिरी स्टाफ का वेतन रोकने और स्कूल मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बुधवार सुबह आठ बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला पहुंची। इस दौरान मुख्य शिक्षक कुसुमलता और जेबीटी अध्यापिका संतोष अनुपस्थिति मिलीं। दोनों अध्यापिकाओं का स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मांगा है। तब तक दोनों अध्यापिकाओं का आज का वेतन आगामी आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंची और रजिस्टर चेक करने पर प्राध्यापक होशियार सिंह, पालाराम, अनिल, विद्याधन, कंप्यूटर एलए अनिल कुमार, नवदिया, रमनदीप अनुपस्थित मिले। राजकीय प्राथमिक पाठशाला हकीकत नगर पहुंची। यहां जेबीटी अध्यापक विजय कुमार स्कूल में उपस्थित मिला, लेकिन हाजिरी रजिस्टर में उसकी हाजिरी नहीं लगी हुई थी।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला जींद जंक्शन में मुख्य शिक्षिका मुन्नी रानी, जेबीटी अध्यापिका सुनीता, सरोज, सुशीला, महावीर और सेवादार उषा रानी स्कूल में मौजूद थीं लेकिन हाजिरी रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर नहीं थे। अध्यापक सुनील दो दिन गैर हाजिर हैं।