Wednesday, May 23, 2012

टीचर-छात्र अनुपात सुधारने की मांग


पदोन्नति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्राथमिक अध्यापकों ने मंगलवार को लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय इस प्रदर्शन में विभिन्न खंडों से आए हुए प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया। प्रदर्शन के उपरांत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो दस जुलाई को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए जिला संरक्षक विजेंद्र नैन ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं। लेकिन अभी तक अधिकांश मांगें लंबित पड़ी है। इससे शिक्षकों में भारी रोष है। जिला प्रधान सतीश शर्मा ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान बलजीत पूनिया, राजेश नेहरा, मंगतराम, वेदपाल, विजय गिरधर, प्रमोद शर्मा, सतीश पेटवाड़, बलवान बैनीवाल, नरेश सैनी, जयभगवान व राजकुमार सैनीउपस्थित थे।

लघु सचिवालय पर दोपहर बाद प्राथमिक अध्यापकों ने प्रदर्शन किया। इसमें जिले भर से अध्यापकों ने शिरकत की।