Monday, May 21, 2012

आमरण अनशन छठे दिन में प्रवेश कर गया ,छह अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ी

पंचकूला स्थित शिक्षा सदन के सामने पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के 11 सदस्यों का आमरण अनशन रविवार को छठे दिन में प्रवेश कर गया। गर्मी की अधिकता व अन्न त्याग के कारण छह पात्र अध्यापकों की स्थिति बिगड़ गई। कुछ अध्यापकों को उल्टी, पीलिया, उच्च व निम्न रक्तचाप की समस्या शुरू हो गई है। अनशनकारी पवन व अशोक शास्त्री को पंचकूला के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों अनशनकारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। अनशनकारी पवन व अशोक ने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक अनशन करेंगे। अनशन के छठे दिन पात्र अध्यापकों ने शिक्षा सदन के सामने झाड़ू लगाते हुए कूड़ा कर्कट साफ कर अपना विरोध प्रकट किया। सोमवार को शिक्षा सदन के सामने अनशन के साथ-साथ भीख मांगकर सरकार की शिक्षा नीति का विरोध किया जाएगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा व महिला विंग की अध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि यदि सरकार मंगलवार तक हमारी मांगें नहीं मानती है तो कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा। मंगलवार से अनशनकारी जल का भी त्याग कर देंगे।