Wednesday, May 23, 2012

पीएमटी : साइट पर गलत सूचना से आवेदन नहीं कर सके सैकड़ों

हेल्थ यूनिवर्सिटी की साइट ने उन युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया है, जिन्होंने मेडिकल और डेंटल कोर्स के लिए तैयारी की थी। हेल्थ यूनिवर्सिटी साइट के चक्कर में हजारों युवा हरियाणा प्री मेडिकल टेस्ट-2012 के लिए आवेदन नहीं कर सके। इसका खुलासा तब हुआ जब कुछ युवा अपने आवेदन पत्र लेकर हेल्थ यूनिवर्सिटी कार्यालय पहुंचे। 
अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 18 मई तक आवेदन करना था। अब आवेदन स्वीकार नहीं किए जा सकेंगे। आगामी एक जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख निकले मंगलवार को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन यूनिवर्सिटीू की साइट पर अभी आवेदन करने की तारीख ही नहीं है। अब इन युवाओं को या तो अगले साल होने वाली परीक्षा तक इंतजार करना पड़ेगा या परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मोटी राशि खर्च कर निजी स्तर पर आवेदन करें। 

एमडीयू रोहतक से हरियाणा पीएमटी-2012 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई थी। हैल्थ यूनिवर्सिटी की साइट मंगलवार तक भी अपडेट नहीं हो पाई थी। इंटरनेट में अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार मई माह के अंतिम सप्ताह से जून के द्वितीय सप्ताह के बीच तक आवेदन किया जा सकेगा। इस सबंध में हैल्थ यूनिवर्सिटी प्रबंधन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।