बेमिलो सिस्टम नाम की सेवा के तहत अब अभिभावक अपने बच्चों के मोबाइल फोन पर न केवल नियंत्रण रख पाएंगे, बल्कि उन्हें व्यस्कों की वेबसाइटों पर जाने से भी रोक पाएंगे। वोडाफोन नेटवर्क पर काम करने वाले बोमिलो सिस्टम की मदद अभिभावक अपने बच्चों को ऑनलाइन होने से रोक सकेंगे। साथ ही किसी निर्धारित समय पर वो उनके मोबाइल संदेश भेजने और कॉल करने पर भी रोक लगा सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि बच्चे इस सेवा को बंद नहीं कर सकेंगे। ब्रिटेन में परिवार और बच्चों की देखभाल से जुड़ी एक संस्था बेमिलो का कहना है कि इस सिम कार्ड से बच्चों को डराने धमकाने या तंग करने वाले कॉल और एसएमएस पर रोक लगाई जा सकेगी।