Friday, June 8, 2012

राज्य में 14,216 पीजीटी भरती होंगे


 हरियाणा शिक्षक भरती बोर्ड ने स्कूलों में 14,216 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पहला पदनाम लेक्चरर) भरती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें मेवात जिले के लिए 474 पद शामिल हैं।
अलग-अलग विषयों के लिए आवेदन आनलाइन जमा होंगे। आखिरी तारीख 28 जून शाम पांच बजे तक है। आनलाइन वेबसाइट उसी दिन पांच बजे बंद कर दी जाएगी। फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 29 जून है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचरों को फायदा देने के लिए बोर्ड ने उन्हें टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) से छूट दी है।
शर्त रखी गई है कि चार साल के टीचिंग अनुभव वाले उम्मीदवार को आवेदन करने वाले दिन सर्विस में होना चाहिए। अगर ऐसे टीचर नियुक्त हो गए तो उन्हें एक अप्रैल 2015 तक टीईटी पास करना जरूरी होगा। यह छूट भी सिर्फ इसी भरती में एक बार दी जा रही है। इस छूट का प्रमाण पत्र और अधिकतम आयु सीमा में एक बार छूट का प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित और संबंधित राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। एक अन्य शर्त यह है कि 11 अप्रैल 2012 से जिन्होंने बीएड नहीं किया और टीईटी पास कर रखा है, वे भी पीजीटी के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिनके पास टीचिंग का अनुभव नहीं है, उनके पास हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड का स्टेट या एचटेट पास होना जरूरी है। नियुक्त होने वाले शिक्षकों को पांच साल तक गांवों में नौकरी करना होगा।