Friday, June 8, 2012

दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने शुरू की वेबसाइट

गुजवि के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की अपनी वेबसाइट होगी। वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.डीडीईजीजेयूएसटी.एसी.इन का उद्घाटन बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमएल रंगा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आरएस जागलान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरवर्ती शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. एमएस तुरान ने की। यह वेबसाइट दूरवर्ती शिक्षा व इससे जुड़े विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक होगी। डॉ. रंगा ने वेबसाइट के लिए कुछ सुझाव भी दिए। साथ ही वेबसाइट के लिए दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय को बधाई दी। डा. तुरान ने बताया कि वेबसाइट को डिजाइन यूसीआईसी के मुखिया मुकेश कुमार ने किया है तथा जेडीईओ कृष्ण कुमार की भी इस कार्य में विशेष भूमिका है। वेबसाइट पर दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के सभी पाठयक्रमों, अवधि, योग्यता, दाखिला व परीक्षा प्रक्रिया के बारे में सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। विद्यार्थियों को फीस, विषयों, पुराने परीक्षा पत्रों, आदि के बारे में भी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी।
वेबसाइट से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन फार्म डाउनलोड किया जा सकेगा। इस अवसर पर दूरवर्ती शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डा. विनय मलिक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी उपस्थित थे।