मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापकों के लिए मिडल हेड के पद पर पदोन्नति के लिए भी अंकों की शर्त रख दी है। इससे पहले अभी तक केवल सिनियरिटी के आधार पर ही पदोन्नति दी जाती थी। विभाग के इस निर्णय से अध्यापकों में भी भारी रोष है। मौलिक शिक्षा विभाग ने मिडल हेड के नए 5548 पद सृजित किए हैं। विभाग की ओर से जारी निर्देशों के तहत इन पदों पर केवल उन्हीं अध्यापकों को पदोन्नति दी जाएगी, जिन्हें कम से कम पांच साल का अनुभव हो। इसके अलावा बीए/बीएससी के साथ मौलिक शिक्षा में दो वर्षिय डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा बीएड अध्यापक के लिए 50 फीसदी अंकों की शर्त जोड़ दी गई है।
अध्यापकों ने विरोध किया
विभाग के इस निर्णय का अध्यापक संघों ने विरोध किया है। हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान संतोष जाखड़ और हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रधान रोहताश छाछिया का कहना है कि पदोन्नति के लिए सिनियरिटी लिस्ट तैयार की जाती है। अगर कोई अध्यापक सीनियर है तो उसके लिए अंकों की प्रतिशतता जैसी बातें गौण हो जाती हैं। वहीं प्रमोशन फाइल जमा कराने के लिए भी दस जून तक की तिथि निर्धारित की गई है।
स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण अध्यापकों को यह फाइल तैयार कराने में परेशानी होगी। इसलिए विभाग को यह निर्णय तुरंत वापस लेना चाहिए।
अध्यापकों ने विरोध किया
विभाग के इस निर्णय का अध्यापक संघों ने विरोध किया है। हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के प्रधान संतोष जाखड़ और हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रधान रोहताश छाछिया का कहना है कि पदोन्नति के लिए सिनियरिटी लिस्ट तैयार की जाती है। अगर कोई अध्यापक सीनियर है तो उसके लिए अंकों की प्रतिशतता जैसी बातें गौण हो जाती हैं। वहीं प्रमोशन फाइल जमा कराने के लिए भी दस जून तक की तिथि निर्धारित की गई है।
स्कूलों में छुट्टियां होने के कारण अध्यापकों को यह फाइल तैयार कराने में परेशानी होगी। इसलिए विभाग को यह निर्णय तुरंत वापस लेना चाहिए।