Thursday, June 7, 2012

छात्रों को भी दिया जाए पहचान पत्र : भुक्कल

प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने विद्यालयों में छात्रों को पहचान पत्र दिए जाने पर बल दिया। इससे छात्रों की सही संख्या का आंकलन हो सकेगा और सही योजना बनाने में मदद मिलने के साथ-साथ धन के दुरुपयोग पर भी रोक लगेगी। गीता भुक्कल बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के अध्यक्षता में हुई केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 59वीं बैठक में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में अच्छे शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित कर रही है। सरकार प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून को पूरी तरह से लागू कर रही है। इससे प्रदेश के स्कूलों में हाजिरी बढ़ी है। राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल स्कूल भी खोले जा रहे हैं। भुक्कल ने मेवात की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वहां शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मेवात में शिक्षकों के लिए अलग काडर बनाया गया है।