Tuesday, June 12, 2012

एजूकेशन सिटी में हरियाणा के छात्रों को आरक्षण


राई में विकसित की जा रही राजीव गांधी एजूकेशन सिटी न केवल हरियाणा बल्कि विश्व का सबसे बड़ा एजूकेशन कैंपस बनेगी। एजूकेशन सिटी के पूरी तरह विकसित होने के बाद यहां एक लाख से भी अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। यह बात कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को जहांगीरपुर गांव में युवाओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि देश के 10 बेहतरीन शिक्षण संस्थानों ने राजीव गांधी एजूकेशन सिटी में दस्तक दी है। इंजीनियरिंग क्षेत्र के शीर्ष संस्थान आईआईटी दिल्ली के अलावा कानून की पढ़ाई के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च संस्थान आईएसबी भी एजूकेशन सिटी में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों के लिए खास बात यह भी है कि एजूकेशन सिटी के तमाम संस्थान प्रदेश छात्र-छात्राओं को 25 फीसदी आरक्षण भी देंगे।
सांसद हुड्डा और सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने जहांगीरपुर गांव में पहुंचकर एयरफोर्स से सेवानिवृत्त 66 वर्षीय ओमप्रकाश गुलिया के निधन पर शोक जताया। उन्होंने स्व. ओमप्रकाश के पुत्र सतबीर गुलिया को सांत्वना दी। इस अवसर पर बादली से विधायक नरेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राज सिंह जाखड़, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद सागर, कुलदीप पहलवान व अरविंद गुलिया सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : झज्जर जिले के गांव जहांगीरपुर में लोगों से बातचीत करते कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा।
फोटो नंबर : 11जेजेआर1 है।
झज्जर में लोगों से बात करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा।
दीपेंद्र बोले, आईआईटी व लॉ यूनिवर्सिटी सरीखे संस्थान पहुंचे
कहा, विश्व का सबसे बड़ा होगा एजूकेशन कैंपस
अब तक दस बड़े संस्थानों ने दी सिटी में दस्तक

0 comments

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.