एक राष्ट्रीय पत्रिका द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी कालेज के बैचलर आफ कंप्यूटर साइंस कोर्स को पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है।
केयू के लोकसंपर्क निदेशक प्रोफेसर बृजेश साहनी ने बताया कि इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीडीएस संधू ने यूनिवर्सिटी कालेज के प्रिंसिपल डॉ. केएस अंतिल, कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुश, कंप्यूटर विभाग के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है। डॉ. संधू ने कहा कि यह कालेज प्रशासन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि पूरे भारतवर्ष में हमें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाने वाले सभी कोर्सों की गुणवत्ता में सुधार आया है।
उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि हमें और अधिक मेहनत करके अपने सभी प्रोफेशनल एवं परंपरागत कोर्सों को देशभर में नंबर वन का स्थान दिलवाने की कोशिश करनी चाहिए।
साहनी ने बताया कि पत्रिका द्वारा किए गए सर्वे में जिन मानकों को आधार बनाया गया है, वह कालेज की रेपोटेशन, शिक्षा संबंधी गुणवत्ता, स्टूडेंट केयर, बुनियादी ढांचा, नौकरी पाने की गुणवत्ता, बाहरी विशेषज्ञों की राय एवं वास्तविक आंकलन है।
इन सभी मानकों के आधार पर यह रैंकिंग तय की गई। डॉ. संधू ने बताया कि पहले नंबर पर क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बंगलूरू और मद्रास क्रिश्चियन कालेज चेन्नई का नाम है।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.