इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान राजकीय स्कूलों में कंप्यूटर की कक्षाएं नहीं लगेंगी। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कंप्यूटर लैब पूर्णतया बंद रखने को कहा है। हालांकि पिछले साल विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों में कंप्यूटर कक्षाएं जारी रखने के आदेश दिए थे, लेकिन इस बार आदेश बदल दिए हैं।
स्कूली शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरुवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इस बारे में अवगत कराया है। जिसमें कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश जोकि एक जून से 30 जून तक होने हैं, इस दौरान कंप्यूटर लैब बंद रखी जाएं। कंप्यूटर क्लास न लगाएं। प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत 3335 राजकीय उच्च एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की गई हैं। जिसके जरिए विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिखाया जाता है।
अध्यापक भी न आएं
आदेश में कहा है कि कंप्यूटर लैब बिल्कुल नहीं खुलनी चाहिए। बच्चों के तो अवकाश होंगे ही, कोई भी अध्यापक या सुपरवाइजर भी लैब में आकर कंप्यूटर का प्रयोग न करें। यदि किसी अध्यापक द्वारा इस अवधि के दौरान कंप्यूटर लैब में आकर कंप्यूटर चलाने आदि की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जा सकती है।
पिछले साल लगी कक्षाएं
पिछले साल शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कंप्यूटर लैब खुली रखने व कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए थे। विभाग ने तर्क दिया था कि यदि एक माह तक कंप्यूटर व संबंधित उपकरणों का प्रयोग नहीं करेंगे तो सामान खराब हो सकता है।
स्कूली शिक्षा निदेशालय की ओर से गुरुवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इस बारे में अवगत कराया है। जिसमें कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश जोकि एक जून से 30 जून तक होने हैं, इस दौरान कंप्यूटर लैब बंद रखी जाएं। कंप्यूटर क्लास न लगाएं। प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के तहत 3335 राजकीय उच्च एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित की गई हैं। जिसके जरिए विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिखाया जाता है।
अध्यापक भी न आएं
आदेश में कहा है कि कंप्यूटर लैब बिल्कुल नहीं खुलनी चाहिए। बच्चों के तो अवकाश होंगे ही, कोई भी अध्यापक या सुपरवाइजर भी लैब में आकर कंप्यूटर का प्रयोग न करें। यदि किसी अध्यापक द्वारा इस अवधि के दौरान कंप्यूटर लैब में आकर कंप्यूटर चलाने आदि की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जा सकती है।
पिछले साल लगी कक्षाएं
पिछले साल शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कंप्यूटर लैब खुली रखने व कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए थे। विभाग ने तर्क दिया था कि यदि एक माह तक कंप्यूटर व संबंधित उपकरणों का प्रयोग नहीं करेंगे तो सामान खराब हो सकता है।