Saturday, June 9, 2012

दो परीक्षाओं के डेट क्लैश में उलझे स्टूडेंट

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की लापरवाही से बीएससी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का करिअर दांव पर लग गया है। एक तरफ बीएससी के लिए अनिवार्य कंप्यूटर फंडामेंटल का एग्जाम है तो दूसरी तरफ एमएससी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंट्रेंस टेस्ट। दोनों एग्जाम 17 जून को है। कंप्यूटर का एग्जाम जरूरी होने के कारण इन छात्रों को मजबूरन डीयू की परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। राजकीय महाविद्यालय के छात्र हिमांक बताते हैं कि बीएससी नान मेडिकल के लिए संबंधित विषयों के साथ कंप्यूटर फंडामेंटल और ईवीएस का एग्जाम पास करना जरूरी होता है। ये दोनों एग्जाम डिग्री के दौरान कभी भी क्वालिफाई किए जा सकते हैं। हालांकि ईवीएस का एग्जाम तो सेकंड इयर के पेपरों के साथ लिया जा चुका है, लेकिन कंप्यूटर का एग्जाम नहीं लिया गया। अब कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इस एग्जाम के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की है। लेकिन इसी दिन दिल्ली विश्वविद्यालय में फिजिक्स की एमएससी के लिए प्रवेश परीक्षा है। इसके अलावा 17 जून को ही पंजाब विश्वविद्यालय में केमेस्ट्री की एमएससी के लिए एंट्रेस टेस्ट है। अकेले राजकीय कॉलेज में ऐसे 300 से अधिक छात्र हैं, जिनके सामने यह दुविधा बनी हुई है। इन छात्रों ने मांग की कि केयूके के एग्जाम की तिथि में बदलाव किया जाए।