Saturday, June 9, 2012

टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आंसरशीट वेबसाइट पर डाली जाए

हरियाणा की सूचना आयुक्त उर्वशी गुलाटी ने निर्देश दिया है कि भविष्य में लिए जाने वाले टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की आंसरशीट वेबसाइट पर डाली जाए। यह निर्देश एक अपील पर सुनवाई करते हुए दिए हैं। हरियाणा स्कूल एजूकेशन बोर्ड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करता है। बहादुरगढ़ निवासी अनिल कुमार ने अपील में कहा था कि उसने नवंबर 2011 में टेस्ट दिया था। उसने जब सूचना मांगी तो बोर्ड यह कर सूचना नहीं दी कि ओएमआर सीट और आंसरशीट बोर्ड की ऐसी संपत्ति है जो सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 8 के तहत आता है। सूचना आयुक्त ने अपील का निपटारा करते हुए कहा कि वेबसाइट पर आंसरशीट डालना सूचना मांगने के अनावश्यक आवेदनों से बचाएगा। इससे पारदर्शिता आएगी और जिम्मेवारी तय होगी।