Saturday, June 9, 2012

एजुसेट तोडऩे लगे दम

हरियाणा में स्कूल कालेज के बच्चों को सैटेलाइट के जरिये पढ़ाने के एजुसेट प्रोजेक्ट का दम निकल रहा है। यह प्रोजेक्ट करीब 12 हजार संस्थानों में लागू और इनमें तकरीबन 60 फीसदी सिस्टम खराब पड़े हैं। कहीं बैकअप के लिए बैटरियां खराब और कहीं यूपीएस काम नहीं कर रहे हैं। कई जगह स्पेयर पाट्र्स के अभाव में सैटेलाइट इंटरेक्टिव टर्मिनल (सिट) बंद पड़े या सिस्टम न चलने के लिए अन्य कारण जिम्मेदार हैं। 
नतीजा ये है कि एजुसेट के पंचकूला स्थित चार स्टूडियोज से सप्ताह में छह दिन सैटेलाइट से तय टाइम टेबल के अनुसार सुबह 8.20 बजे से शाम 4 बजे के बीच लेक्चर डिलीवर किए जाते जो तकनीकी फेल्योर के चलते सभी संस्थानों तक नहीं पहुंचते हैं। यानी विभिन्न विषयों पर अच्छी पकड़ के लिए सलेक्टिव चैप्टर पढ़ाने की हाई प्रोफाइल स्कीम का लाभ कहीं डेढ़ साल से और कई जगह पिछले कई महीनों से हजारों बच्चों को नहीं मिल रहा है।