हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) ने नई शिक्षक भर्ती में प्राध्यापकों का पदनाम बदल कर पीजीटी करने पर आपत्ति व्यक्त की है। शिक्षक नेताओं की दलील है कि राज्य सरकार ने नई भर्ती में प्रवेश पाने वाले 14216 शिक्षकों को पीजीटी का पदनाम देकर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी गई है। हसला प्रदेशाध्यक्ष किताब सिंह मोर व महासचिव दलबीर पंघाल ने सोमवार को यहां कहा कि प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग ने नई नियुक्ति पाने वाले 14216 प्राध्यापकों का पदनाम बदल कर पीजीटी रखकर 32500 लेक्चरर्स की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। किताब सिंह मोर ने बताया कि गत वर्ष 19 अप्रैल को एससीईआरटी गुड़गांव में वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन व निदेशक के साथ बैठक में और 20 अप्रैल को शिक्षा मंत्री गीता भुक््रकल, मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी एमएस चोपड़ा और मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह के साथ बैठक में सहमति बनी थी कि लेक्चरर का पदनाम लेक्चरर ही रहेगा। प्रदेश सरकार ने हसला के साथ हुए समझौते को तोड़ते हुए नई भर्ती में लेक्चरर्स के 14216 पदों को पीजीटी का पदनाम देकर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।
0 comments
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.